Wednesday 1 October 2014

शिवसेना का NDA से हटने का प्रस्ताव ...




मुंबई। केंद्र सरकार से शिवसेना के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते के इस्तीफा के घोषणा के एक दिन बाद शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से शिवसेना के बाहर होने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर शिवसेना एनडीए छोड़ती है तो महाराष्ट्र के सभी 42 सांसदों को त्यागपत्र देना होगा क्योंकि सभी एनडीए के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए हैं।


ठाकरे ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री के स्वदेश लौटने के बाद अनंत गीते औपचारिक रूप से अपना त्यागपत्र देंगे। उद्धव ठाकरे के अपना रूख बदलने पर लोगों को आश्चर्य हो रहा है क्योंकि गठबंधन टूटने के बाद ठाकरे बीजेपी पर कड़ी टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा था कि 25 साल की युति तोड़ने वाले ‘महाराष्ट्र के दुश्मन’ हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment