Wednesday 1 October 2014

मोदी भारत के लिए रवाना, कहा- धन्यवाद ...




नई दिल्ली। अपने पांच दिनों के सफल दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी भारत वापसी के बीच फ्रैंकफर्ट में रुकेंगे। दोपहर करीब 12 बजे मोदी फ्रैंकफ्रट पहुंचेगें। जहां से फिर वो भारत के लिए शाम साढ़े 4 बजे रवाना हो जाएंगे।


पीएम मोदी रात करीब 11 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका को धन्यवाद कहा और 5 दिनों के दौरे को पूरी तरह सफल बताया। वापसी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका का धन्यवाद किया। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, धन्यवाद अमेरिका, सफल दौरे के बाद वतन वापस जा रहा हूं। दोनों देश आपसी रिश्तों को लंबे समय के संबंध के तौर पर देख रहे हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment