Wednesday 1 October 2014

ISIS पर कार्रवाई में अबतक एक अरब डॉलर ...




वॉशिंगटन। अमेरिका की सेना द्वारा इस्लामिक स्टेट को नियंत्रित करने के लिए शुरू की गई कार्रवाई पर अब तक एक अरब डॉलर की रकम खर्च हो चुकी है। अमेरिकी सेना अगर यह कार्रवाई आगे जारी रखती है तो यह खर्च और बढ़ने और इसके 2.4 से 3.8 अरब डॉलर प्रतिवर्ष तक पहुंचने की संभावना है। यह अनुमान इस कार्रवाई पर नजर रखने वाले एक अमेरिकी ‘थिंक टैंक’ का है।


‘थिंक टैंक’ के अनुसार अमेरिका अगर इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध इराक और सीरिया में अपने हवाई हमले के साथ अगर अपनी सेना भी उतारता है तो यह खर्च और बढ़ सकता है। ये खर्च 13 और 22 अरब डॉलर प्रतिवर्ष तक पहुंच सकता है।


यह अनुमान ‘सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड वजटरी असेसमेन्ट’ ने लगाया है। भविष्य का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि यह कार्रवाई कितनी लम्बी खिंचती है। अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल ने गत सप्ताह कहा था कि अमेरिका इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध कार्रवाई पर प्रतिदिन सत्तर लाख डॉलर से लेकर एक लाख डॉलर तक की रकम खर्च कर रहा है। अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध इराक पर 8 अगस्त को और सीरिया में 22 सितंबर को कार्रवाई शुरू की थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment