Thursday 2 October 2014

अनंत गीते ने मंत्रिपद छोड़ने से ...




नई दिल्ली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार करते हुए आज कहा कि केंद्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गठबंधन अटूट है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना के एकमात्र प्रतिनिधि गीते से संवाददाताओं ने प्रश्न किया कि क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगे, इस पर उन्होंने कहा-बिल्कुल नहीं।


महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना का बरसों पुराना गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मंत्रिमंडल में शामिल उनकी पार्टी के नेता अनंत गीते अपने पद से इस्तीफा देंगे।


गीते ने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे से इस मुद्दे पर बातचीत की है। हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हैं इसलिए इस्तीफे का तो प्रश्न ही नहीं उठता। चुनाव के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर गीते ने कहा कि भविष्य के बारे में बात करना अभी सही नहीं रहेगा लेकिन राजनीति में सब कुछ संभव है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment