Tuesday 7 October 2014

अब लाइफ टाइम वैलिड रहेगा पीआईओ कार्ड!




नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में एनआरआई भारतीयों से वीजा को लेकर किया गया वादा पूरा कर दिया है। एनआरआई भारतीयों को 15 साल के लिए मिलने वाला पीआईओ (पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन) कार्ड अब जिंदगी भर के लिए मिलेगा। मोदी सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


मोदी के अमेरिका दौरे से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


गत 30 सितंबर को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार अप्रवासी भारतीयों को मिलने वाला आईपीओ कार्ड अब 15 साल की अवधि के बजाय आजीवन वैध होगा। इस व्यवस्था के लागू होने से प्रधानमंत्री मोदी के गत 28 सितंबर को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन की सभा में वीजा को लेकर जो घोषणा की थी वह पूरी हुई है।


मोदी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आईपीओ कार्ड धारकों को पुलिस को सूचित नहीं करने को लेकर भी छूट देने की घोषणा की थी उसके संबंध में गृह मंत्रालय ने उसी गजट में इस संबंध में भी अधिसूचना जारी की है। इसके बाद आईपीओ कार्ड धारक 180 दिन से अधिक भी भारत में रहते हैं तो उन्हें पुलिस को सूचित करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अमेरिकी पर्यटकों को यहां आने पर वीजा जारी करने की व्यवस्था इस माह से शुरू कर दी गई है।


बीजेपी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment