Saturday 11 October 2014

सर्वे: महाराष्ट्र में BJP बम-बम, सबसे ...




नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनावों को लेकर दिलचस्प सर्वे का दौर शुरू हो गया है। इसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। शिवसेना बीजेपी से कहीं दूर छूटती दिख रही है।


इंडिया टुडे के लिए सिसरो के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 133 सीटें मिलने का अनुमान है। 2009 के चुनाव में बीजेपी को 46 सीटें मिली थीं। सर्वे के मुताबिक शिवसेना की बात करें तो उसे 57 सीटें, कांग्रेस को 30 सीटें, एनसीपी को 33, एमएनएस को 10 और अन्य को 25 सीटें मिल सकती हैं।


द वीक के लिए हुए हंसा के सर्वे की मानें तो बीजेपी 154 सीटें मिल सकती हैं जो कि पूर्ण बहुमत 145 से 9 ज्यादा है। सर्वे के मुताबिक शिवसेना को 47, कांग्रेस को 25, एनसीपी को 17, एमएनएस को 10 और अन्य को 35 सीटें मिल सकती हैं।


एबीपी न्यूज के लिए नीलसन के सर्वे में महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को सबसे ज्यादा 120 सीटें मिलने का अनुमान है। शिवसेना को 67, कांग्रेस को 46, एनसीपी को 36, एमएनएस को 8 और अन्य को 11 सीटें मिल सकती हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment