Saturday 11 October 2014

मलाला की गुजारिश, मोदी और नवाज ...




नई दिल्ली। नोबेल का शांति पुरस्कार पाने वाली मलाला यूसुफजई ने भारत-पाकिस्तान के बीच अमन का संदेश दिया है। मलाला ने दोनों देशों के बीच शांति कायम करने की इच्छा जताते हुए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से एक मंच पर आने की गुजारिश की है।


मलाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से अपने पुरस्कार समारोह में एक साथ आने की गुजारिश की है। मलाला का कहना है कि उनकी इच्छा है कि जब उन्हें पुरस्कार दिया जाए तो वहां पर दोनों प्रधानमंत्री भी मौजूद हों।


पुरस्कार का ऐलान होने का बाद आज मलाल एक प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थीं। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही। मलाला ने कैलाश सत्यार्थी से कहा कि वो नरेंद्र मोदी तक उनका संदेश पहुंचाएं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment