नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी की तरह झूठे सपने नहीं बेचना चाहते हैं। आनंद शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि मोदी ने सपने बेचे और हर व्यक्ति के लिए ऐसे वादे किए कि वह उन्हें आकर्षित करने में कामयाब हो गए। लेकिन राहुल गांधी ने झूठे सपने बेचने से इनकार कर दिया।
पार्टी के बाहर दी जा रही कांग्रेस नेताओं की सलाह पर शर्मा ने कहा कि जहां तक इन बयानों की बात है ये निजी विचार हैं और बेहतर रहता कि दल के अनुशासन को ध्यान में रखते हुए जो बातें पार्टी के अंदर की जाती हैं उन्हें चौक पर नहीं ले जाते। राहुल जी हमारे उपाध्यक्ष हैं और मुझे मालूम है उनका दूसरा दृष्टिकोण है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment