Thursday, 18 September 2014

मुद्दा: क्या पहली बार चीन से साफगोई ...




नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच शिखर बैठक के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौते हुए हैं। भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी घुसपैठ और उसकी वीजा नीति का मुद्दा भी उठाया। यही नहीं, पीएम मोदी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर भी खुलकर बात की।


चिनफिंग के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने माना कि दोस्ती के लिहाज से दोनों देशों के बीच कुछ कठिन विषयों पर भी बात हुई है। दोनों देशों में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर चीन की नीति पर भी मोदी ने अपना रुख साफगोई से रखा। यही था आज IBN7 पर बहस का मुद्दा। क्या पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने चीन से की साफगोई से बात?


भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार मेजबानी, जबरदस्त मेहमाननवाजी और साफगोई से बात करने वाले शख्स के रूप में दुनियाभर में अपनी पहचान पुख्ता करते जा रहे हैं। चीन के राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान जो कुछ दिखा उससे ये सभी बातें एक बार और साफ हुईं। चीन और भारत के शीर्ष नेतृत्व की इस बातचीत पर पूरी दुनिया की नजर है। ऐसे में भारत ने चीन से गहरी मित्रता के लिए आपसी तनाव घटाने की जरूरत साफ शब्दों में बता दी।


भारत-चीन रिश्तों पर चर्चा में हिस्सा लिया सेना के पूर्व ब्रिगेडियर वी महालिंगम और कर्नल अनिल कौल, बीजेपी नेता जय नारायण व्यास, कांग्रेस नेता मुकेश नायक, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मधुलिका सेन ने। देखें वीडियो।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment