नई दिल्ली। जिस वक्त चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शिखर वार्ता हो रही थी, उसी वक्त चीन की फर्स्ट लेडी फैंग ली युआन दिल्ली के एक स्कूल में बच्चों के बीच थीं। इस दौरान बच्चों ने अपने बीच जिस शख्सियत को महसूस किया, वो अनुभव बेहद अलहदा था।
चीन की प्रथम महिला के कई रूप दुनिया ने देखे होंगे। लेकिन भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में जो कुछ दिखा वो सबसे जुदा था। बच्चों को चूमतीं, उन्हें दुलार करतीं, उनसे बातें करतीं और उनसे स्नेह जतातीं।
फेंग ली युआन के दिल्ली दौरे के लिए खास तौर पर इस स्कूल को चुना गया था। असल में, टैगोर स्कूल शंघाई के एक स्कूल के साथ मिलकर बच्चों के लिए कार्यक्रम चला रहा है। यहां चीनी भाषा भी पढ़ाई जाती है।
स्कूल की तरफ से कई तरह के कार्यक्रम रखे गए थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य, कत्थक और डाइची के जरिए फेंग ली युआन का दिल जीतने की कोशिश की। यहां तक कि बच्चों ने चीनी भाषा में भी गीत गाए। बच्चों की हर अदा देख युआन ताली बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाने से नहीं चूकीं। बच्चों के लिए ये कभी न भूलने वाला अनुभव था।
इस समारोह को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चीन के भी एक स्कूल में देखा जा रहा था। चीन के बच्चों ने योग और दूसरी विधाओं का प्रदर्शन किया। बाद में फेंग ली युआन ने बच्चों को कैलिग्राफी सिखाई। कागज पर ब्रश की मदद से चीनी भाषा में उन्होंने जो कुछ लिखा, उसके मायने बताए। यही नहीं, उन्होंने बच्चों को ब्रश पकड़ने का तरीका भी बताया। इस दौरान उन्होंने भारत-चीन रिश्तों को लेकर संदेश लिखा। कार्यक्रम खत्म होने से पहले उन्होंने स्कूली बच्चों से अपने देश के काम आने की शुभकामनाएं दीं।
बच्चों को चीन की प्रथम महिला का अंदाज खूब रास आया। स्कूल से लौटते वक्त सुरक्षा और प्रोटोकॉल के सारे दायरे टूट गए। इस खास मेहमान को विदाई के वक्त बच्चों ने घेर लिया तो खुद चीन की लेडी फर्स्ट ने स्नेह और प्यार की बरसात कर दी। जाते-जाते फेंग ली युआन ने भारत और चीन के बच्चों के दिलो-दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी, जिसे वहां मौजूद बच्चे ही नहीं बल्कि कार्यक्रम की तस्वीरे देखने वाले बच्चे भी कभी भूल नहीं पाएंगे।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment