Thursday, 11 September 2014

मोदी का फरमान, मेरे जन्मदिन का ...




नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्म पर सरकारी जश्न मनाए जाने पर पाबंदी लगा दी है। मोदी ने सख्त ताकीद की है कि 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर ना ही तो कोई इश्तेहार लगाया जाए और ना ही किसी तरह की स्कीम लॉन्च की जाए।


मोदी ने जन्मदिन पर टीवी के लिए खास कार्यक्रम दिखाने से भी मना कर दिया है। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को तय वक्त में काम पूरा करने का निर्देश दिया। ये भी कहा है कि पारदर्शी होना चाहिए और उसका पूरा ब्यौरा मंत्रालय की वेबसाइट पर डाला जाना चाहिए।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment