Thursday, 11 September 2014

'ध्रुवीकरण की पिच' पर सपा-बीजेपी का ...




नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तरह ही यूपी में उपचुनाव से पहले वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही है। बीजेपी ने जहां अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव किया है।


लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरें यूपी के उपचुनाव पर हैं। 11 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है। इस उपचुनाव में बीजेपी ने गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ की तेजतर्रार और उग्र हिंदूवादी नेता की छवि भुनाने की कोशिश की है। योगी आदित्यनाथ यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार पर लगातार हमला बोलते आ रहे हैं।


बीजेपी अपने लोकसभा फॉर्मूले पर कायम है, जबकि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का नुकसान झेलने के बाद अपने अंदाज बदल लिए हैं। यही वजह है कि कुल 11 सीटों में से पार्टी ने सिर्फ एक सीट पर मुसलमान प्रत्याशी को टिकट दिया है। जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन सीटों में से तीन पर मुस्लिम चेहरे थे। इस बार पूरी कोशिश मुस्लिम वोटों के साथ पार्टी से बिदके ओबीसी वोटरों को वापस लाने की है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण ने जातीय समीकरण की कमर तोड़ कर रख दी थी। जिसका सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिला था। बिजनौर, मुरादाबाद, बहराइच, सहारनपुर में मुस्लिम प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे। सहारनपुर छोड़ बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर तो आई, लेकिन ओबीसी और दलित वोटों के बीजेपी के पाले में जाने के चलते एसपी के साथ ही बीएसपी की जमीन भी दरक गई। और इसका पूरा श्रेय बीजेपी ने अमित शाह को दिया।


ध्यान देने वाली बात ये भी है कि लोकसभा चुनाव के बाद 16 मई से लेकर 25 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश में कुल 605 छोटी-बड़ी सांप्रदायिक झड़पें हुईं। इनमें से करीब 200 घटनाएं उन क्षेत्रों में हुईं जहां 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सबसे ज्यादा 259 झड़पें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रिपोर्ट हुई हैं। सवाल ये कि क्या इनका भी चुनाव से ही कोई रिश्ता था।


जाहिर है यूपी में होने वाले उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं। पढ़ें, 13 सितंबर को यूपी के किन इलाकों में कौन कौन सी सीटों पर उपचुनाव होने हैं।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश


4 सीट


सहारनपुर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, नोएडा


अवध


1 सीट


लखनऊ ईस्ट (इस सीट पर केंद्रीय मंत्री लालजी टंडन के बेटे बीजेपी उम्मीदवार हैं)


तराई


2 सीट


निघासन, बलहा


पूर्वी उत्तर प्रदेश


2 सीट


सिराथू, रोहनिया


बुंदेलखंड


2 सीट


हमीरपुर, चरखारी


इसके अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। मैनपुरी और आजमगढ़ से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी की सीट छोड़ दी थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment