Thursday, 11 September 2014

प्रश्नकाल: आदित्यनाथ को डकैत कहना ...




नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद होने जा रहे उपचुनाव की गर्मी में सियासी मर्यादाएं तार-तार हो रही हैं। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने आज प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को डकैत करार दिया।


दरअसल कल लखनऊ में प्रशासन की रोक के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने रैली की थी। उन्होंने प्रशासन को कार्रवाई की चुनौती दी थी कि लेकिन प्रशासन ने ना उन्हें रैली में जाने से रोका और ना ही उन्हें गिरफ्तार किया। चुनाव से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी की इस नूराकुश्ती पर सबकी नजर है।


आज प्रश्नकाल का सवाल इसी पर था। क्या सांसद योगी आदित्यनाथ को रामगोपाल यादव का डकैत कहना उचित है? चर्चा में हिस्सा लिया बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी, समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी साहब सिंह। देखें वीडियो।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment