Friday, 8 August 2014

बीमा बिल पर PM-जेटली-राजनाथ ने की बैठक




नई दिल्ली। बीमा बिल को राज्य सभा में पास कराने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में एक बैठक की। सूत्रों के मुताबिक बीमा बिल पर अंतिम फैसला राज्य सभा में होने वाली बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक में हो सकती है। ये बैठक आज शाम 4 बजे होगी।


दूसरी तरफ बीमा बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बीमा बिल पर कहा है कि जब यूपीए पॉवर में थी तो बीजेपी एफडीआई के विरोध में सबसे आगे थी। आज बीजेपी पॉवर में है तो वो एफडीआई के समर्थन में है। वहीं गुलाम नबी आजाद ने बीमा बिल पर कहा कि कांग्रेस ने सरकार को इस बारे में बताया है कि बीमा बिल पर वो अपना कदम नहीं बदलेगी। कांग्रेस चाहती है कि बिल सलेक्ट कमेटी के पास जाए। लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें इस संबंध में नहीं बताया गया है।


जबकि बीमा बिल को लेकर अरुण जेटली, वेंकैया नायडू कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से मिले। सूत्रों के मुताबिक बीमा बिल पर अंतिम फैसला राज्य सभा में होने वाली बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक में होगी। ये बैठक आज शाम 4 बजे होगी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment