नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अपने रिकॉर्ड के लिए मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने के लिए आलोचनों से घिर गए हैं। सदन में सचिन की गैरमौजूदगी का मुद्दा आज राज्यसभा में भी उठा। कुछ सांसदों ने सवाल किया कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राज्यसभा क्यों नहीं आते। समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन लोगों को सांसद चुना जाता है ताकि ये लोग संसद में मौजूद रहें और समाज में कुछ बदलाव पैदा कर सकें।
लेकिन ये लोग तो ससंद में दिखते ही नहीं है। अभिनेत्री रेखा की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ सांसदों ने मांग की कि सचिन और रेखा की सदस्यता खत्म कर देनी चाहिए, लेकिन राज्यसभा चेयरमैन ने दोनों मनोनीत सांसदों की सदस्यता खत्म करने की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत किसी सांसद की सदस्यता तब ही खत्म की जाती है जब वो बगैर किसी जानकारी के सदन से लगातार 60 दिन तक गायब रहता है, लेकिन सचिन और रेखा के मामले में ऐसा नहीं है।
संसद में सचिन की उपस्थिति सबसे कम दर्ज की गई है। संसद में उनकी उपस्थिति सिर्फ तीन फीसदी दर्ज की गई है यानि वो यहां ना के बराबर आए हैं, ना उन्होंने सवाल पूछे हैं ना किसी बहस में हिस्सा लिया है, अब उनकी ये गैर मौजूदगी आलोचना का सबब बन गई है, सियासी हलकों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है, सांसदों का कहना है कि बेहतर ये होता कि संसद को गंभीरता से लेने वाले किसी शख्स को राज्यसभा का सांसद नामांकित किया जाता।
सचिन 3 बार, रेखा 7 बार ही संसद में आईं नजर
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment