नई दिल्ली। अगर आप भारतीय रेल के एक जैसे मेन्यू से बोर हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेनों में भी अलग-अलग क्षेत्रों का खाना मिलेगा। अगले हफ्ते से राजधानी, दूरंतो या शताब्दी में सफर के दौरान आपको राजमा चावल, दाल मखनी, मलाई कोफ्ता और भरवा भिंडी के साथ चिकन मंचूरियन, फिश करी और बटर चिकन सर्व किए जाएंगे।
रेलवे ने अपने मेन्यू में बदलाव करते हुए नया सर्कुलर जारी किया है जिसके तहत चपाती और पराठे के अलावा मिस्सी रोटी को भी शामिल किया गया है। साथ ही बोर्डिंग स्टेशन से सफर शुरू करते ही भारतीय रेल आपका स्वागत फ्रूट जूस, लस्सी या छाछ से करेगा। मीठे में आपको आइसक्रीम के अलावा गुलाब जामुन, रसगुल्ला और श्रीखंड जैसी मिठाइयां भी परोसी जाएंगी।
नरेंद्र मोदी सरकार के आते ही रेलवे केटरिंग सिस्टम दुरुस्त करने में पूरी तरह जुट गया है। हाल ही में ब्रांडेड कंपनियों को ट्रेन के अंदर प्री कुक्ड मील परोसने का ट्रायल रन शुरू किया गया है और अब रेलवे ने अपने मेन्यू में रीजनल फूड को शामिल किया है। खास बात ये है कि इसके लिए टैरिफ में बदलाव नहीं किए गए हैं।
केटरिंग में नए आइटम शामिल करने के साथ रेल मंत्रालय ने सभी जोनल अधिकारियों को रोजाना अलग-अलग रूटों पर सरप्राइज चेकिंग करने को भी कहा है ताकि यात्रियों की शिकायतों को सुनने के साथ उन्हें हाथों-हाथ दूर भी किया जा सके।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment