Friday, 8 August 2014

FB पर विज्ञापन हुआ महंगा!




नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर विज्ञापन अब महंगा हो गया। ऐसा फेसबुक द्वारा विज्ञापनों की संख्या घटाने से हुआ है। फेसबुक ने विज्ञापन की संख्या घटा दी है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है।


फेसबुक के मुख्य वित्तीय अधिकारी डेव वेनर ने बताया कि प्रति विज्ञापन औसत मूल्य 2014 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 123 फीसदी महंगा हो चुका है। फेसबुक इस दौरान 25 फीसदी कम विज्ञापन प्रकाशित कर रहा है। फिर भी विज्ञापन से होने वाली आय 67 फीसदी बढ़ चुकी है।


वेनर ने कहा कि विज्ञापन का मूल्य उससे पैदा होने वाले प्रभाव के मुताबिक वाजिब है। हम लगातार उन विज्ञापनों को पहले से बेहतर, अधिक प्रासंगिक और फेसबुक के विशेष उपयोगकर्ताओं को लक्षित कर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल अप्रैल में फेसबुक के पृष्ठों की डिजाइन बदली है और नई डिजाइन में विज्ञापन के लिए कम जगह है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment