Friday, 8 August 2014

ज्योति मर्डर केस: जबलपुर में मिला ...




कानपुर। यूपी के कानपुर के हाई प्रोफाइल ज्योति मर्डर केस में और सुराग की उम्मीद में कानपुर पुलिस ज्योति के मायके जबलपुर पहुंची। पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने ज्योति के रिश्तेदारों और जान पहचानवालों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस ज्योति के घरवालों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया।


पुलिस के मुताबिक इस टीम को जबलपुर भेजने का मकसद ये है कि शायद ज्योति ने पीयूष की बेवफाई के कुछ सबूत अपने मायके में छोड़े हों या घरवालों को अपने और पीयूष के रिश्तों के बारे में कुछ बताया हो। जबलपुर में टीम ज्योति के घर में उसकी अलमारी खोलकर डायरी चेक करेगी।


परिवार के मुताबिक ज्योति का अपने दादा से लगाव था। जबलपुर में उसकी अलमारी की चाबी दादा के पास ही रहती थी। कुछ दिन पहले दादा के निधन के बाद वो चाबी खो गई। ज्योति की हत्या के बाद जब फैमिली को उसकी डायरी की याद आई तो चाबी नहीं मिली। इसके बाद तय किया गया कि कानपुर पुलिस की मौजूदगी में ही अलमारी का ताला तोड़ा जाएगा।


पुलिस अफसरों को उम्मीद है कि इस टीम को ज्योति की मैरिड लाइफ से संबंधित कुछ क्लू मिल सकते हैं। जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के घर से एक और डायरी मिली थी, जिसमें उसने पीयूष के साथ अपने रिश्तों के बारे में बयान किया था। ज्योति की हत्या 27 जुलाई को कानपुर में कर दी गई थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment