Friday 29 August 2014

पोर्न साइट्स के मामले में सरकार ने ...




नई दिल्ली। अश्लील वेबसाइटों को बंद करने में सरकार की नाकामी पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपनी गहरी नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में एक भी अश्लील वेबसाइट ब्लॉक नहीं की जा सकी है।


हालांकि सरकार ने अदालत से अपनी मजबूरी का इजहार करते हुए कहा कि वह एक अश्लील वेबसाइट बंद करती है। तब तक चार खुल जाती हैं। इससे पहले याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि वह देश में चार करोड़ अश्लील वेबसाइटों का ब्योरा देने को तैयार हैं। कोर्ट ने सरकार को जवाब दायर करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment