Wednesday, 6 August 2014

बीमा बिल पर गतिरोध बरकरार, कांग्रेस ...




नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बीमा बिल को लेकर संसद में जारी गतिरोध टूट नहीं रहा है। बिल को सेलेक्ट कमेटी को सौंपने की मांग पर कांग्रेस अड़ी हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार कांग्रेस समेत बाकि दलों के जवाब का इंतज़ार कर रही है और अगर उनका कोई जवाब नहीं आता है तो कल तक फैसला ले लेगी।


गौरतलब है कि कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को 10 पार्टियों का समर्थन भी मिल गया है, जिनमें तृणमूल कांग्रेस, सीपीआईएम, सीपीआई, जेडीयू, एसपी, बीएसपी और डीएमके शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी बिल का समर्थन कर रही है। अब बिल के राज्यसभा में पेश होने की उम्मीद कम है।


वहीं सरकार को भरोसा है कि राज्यसभा से बिल पास करा लेंगे और संसद के संयुक्त सत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल संयुक्त सत्र में एक तकनीकी दिक्कत है कि अगर सरकार सेशन बुलाएगी तो एक हाउस में पास करवाना पड़ेगा, उसके लिए राज्यसभा से बिल वापस लेकर लोकसभा से पास करवाना पड़ेगा।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment