Wednesday, 6 August 2014

सीसैट में कोई बदलाव नहीं, 24 अगस्त को ...




नई दिल्ली। 24 अगस्त को UPSC की परीक्षा होनी है, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नए फार्मूले में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर किसी को आपत्ति है तो सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है लेकिन बातचीत परीक्षा के बाद होगी। यानि इस साल की परीक्षा में नए फॉर्मूले के अलावा और कोई बदलाव नहीं होगा ।


सरकार के मुताबिक परीक्षा करीब है ऐसे में कोई बदलाव करना मुश्किल है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार जो भी बेहतर विकल्प है उसे कर रही है। सरकार के मुताबिक परीक्षा करीब है ऐसे में किसी भी तरह की बदलाव की कोई गुजाइंश नहीं है सरकार परीक्षा के बाद छात्रों से बातचीत करेगी।


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने फैसला लिया था कि सीसैट को खत्म तो नहीं जाएगा, लेकिन उसके कुछ नंबर परीक्षा में नहीं जुड़ेंगे। संसद को सूचित करते हुए सरकार की ओर से कार्मिक मंत्रालय के मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया था कि अंग्रेजी के 20 नंबर मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे।


जारी रहेगा सीसैट, प्री में नहीं जुड़ेंगे अंग्रेजी के नंबर


वर्मा कमेटी की सिफारिश, सीसैट बिल्कुल ठीक!


UPSC सीसैट विवाद पर कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी!


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment