Wednesday, 6 August 2014

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़, ...




श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुस आए। जिससे आतंकवादियों और फौज के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आतंकियों की गोली से सेना का एक जवान शहीद हो गया है।


सेना का दावा है कि 5-6 आतंकी सीमा पर पाकिस्तान की सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुस आए हैं और वो स्थानीय इलाके में छिपे हुए हैं। सेना ने पूरे इलाके को घर लिया है। सेना आतंकवादियों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है। घुसपैठ कल रात को की गई थी।


गौरतलब है कि जुलाई माह में आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना के साथ हुई आतंकियों की मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए थे। यह कोशिश कारगिल दिवस से पहले की गई थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment