नई दिल्ली। ‘लव जेहाद’ को लेकर राजनीतिक गलियारों में हो-हल्ला मचा है। इसी हो-हल्ले के बीच भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक विवादित बयान वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ अपने समर्थकों से कहते सुनाई देते हैं कि हमने फैसला किया है कि अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाते हैं तो हम 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे।
सांसद योगी आदित्यनाथ ने वीडियो के बारे में कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं देना चाहता। यह मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे विडियो दिखाने से पहले उनकी जांच कर ले।
मीडिया में योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो ऐसे समय आया है जब बीजेपी के यूपी इकाई की मथुरा में हुई कार्यसमिति की बैठक में ‘लव जेहाद’ से दूरी बनाकर रखी। ऐसे में वीडियों के सामने आऩे के बाद विरोधियों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी इस मामले को तूल देने की कोशिश कर रही है।
वीडियो में क्या बोले आदित्यनाथ
'गोरखपुर से एक मुसलमान ने कोर्ट में पैरवी कर दी। कोर्ट में अपील करते हुए उसने कहा कि उत्तर प्रदेश में और जगह तो हिंदू बालिकाएं जाती होंगी, लेकिन गोरखपुर में मुस्लिम बालिकाएं हिंदुओं के घर में आती हैं। हम लोगों ने भी इस बात को स्वीकार किया और तय किया। किसी कालखंड में कोई मुस्लिम बना होगा, अगर वो हिंदू बनेगा तो हम उसको स्वीकार करेंगे। उसकी शुद्धि करवाएंगे, उसको अपनाएंगे।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment