नई दिल्ली। प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर रोडमैप तैयार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को वाराणसी से ताल्लुक रखने वाले विधायक , मेयर, संगठन मंत्री सहित 17 नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। इस सिलसिले में करीब 1 महीने पहले भी वाराणसी के मेयर ने मोदी से मुलाकात की थी। सुत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान वाराणसी में रिंग रोड के निर्माण, संगीत एकेडमी के निर्माण और गंगा की सफाई को लेकर चर्चा हुई।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment