Tuesday, 4 March 2014

स्मिथ ने लिया अंतर्राष्ट्रीय ...




केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे और श्रंखला के आखिरी टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद की गई उनकी घोषणा से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड़ और टीम के उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान हैं।


स्मिथ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 117 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 109 में उन्होंने कप्तानी की है। कप्तान के तौर पर उन्होंने रिकार्ड़ 53 टेस्ट मैच जीते है। इसके अलावा उन्होंने 197 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच और 33 अंतर्राष्ट्रीय 20-20 मैच भी खेले हैं। आस्ट्रेलिया के साथ वर्तमान श्रंखला में स्मिथ का प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा है। अब तक पांच पारियों में उन्होंने कुल 42 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 10 रन रहा है।


कल क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्मिथ का बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा है कि यह मेरे जीवन का सबसे कठिन फैसला था। मैं पिछले साल अप्रैल में टखने के ऑपरेशन के बाद से ही इस पर विचार कर रहा था। मैंने सोचा कि न्यूलैड्स से ही संन्यास लेना अच्छा रहेगा क्योंकि 18 साल की उम्र से मैंने इसे अपना घर माना है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment