Tuesday, 4 March 2014

भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन की मान्यता ...




नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन ने भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन की मान्यता रद्द कर दी है। एआईबीए ने भारतीय फेडरेशन के प्रशासनिक अधिकारियों पर खेल के इमेज को धक्का पहुंचाने का आरोप लगाते हुए ये फैसला लिया है।


अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कहा है कि भारतीय एसोसिएशन लाल फीताशाही का शिकार हो गया है। एसोसिएशन के मुतबिक जब तक फेडरेशन का कामकाज नए लोगों के हाथ में नहीं सौंपा जाता है तब तक वापसी पर विचार नहीं किया जाएगा। कोच और खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में खेल तो पाएंगे लेकिन तिरंगे की बजाए उन्हें एआईबीए के झंडे तले हिस्सा लेना होगा।


गौरतलब है कि 6 दिसंबर 2012 को ही AIBA ने IBF को निलंबित कर दिया था। पिछले 16 महीने से ना तो किसी भारतीय आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन ने समर्थन किया और ना ही किसी खिलाड़ी का। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक काउंसिल ने भी अंतर्राष्ट्रीय चार्टर के हिसाब से चुनाव नहीं कराने पर IOA को सस्पेंड कर दिया था, जिसकी वजह से सोची ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी को बिना तिरंगे के हिस्सा लेना पड़ा था। नए सिरे से चुनाव होने के बाद निलंबन वापस हुआ है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment