Saturday 7 December 2013

अतीक अहमद ने नहीं किया कुछ गलतः ...




लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शनिवार को यह कहकर सियासी हलकों में खलबली मचा दी कि अतीक अहमद पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन पर किसी तरह का केस नहीं चल रहा है। रामगोपाल यादव ने फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया।


उन्होंने कहा कि एसपी प्रत्याशी अतीक अहमद पूरी तरह से निर्दोष हैं और अब उन पर किसी प्रकार का केस नहीं चल रहा है। एसपी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने दावा किया कि एसपी अब तक लोकसभा के 75 टिकट बांट चुकी हैं और इनमें से अगर एक या दो सीट पर गलती हो भी जाए तो उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।


गौरतलब है कि सुल्तानपुर लोकसभा सीट से अतीक अहमद को एसपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले यहां से पार्टी ने शकील अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन स्थानीय मुस्लिम नेताओं और विधायकों के दबाव के चलते पार्टी ने शकील का टिकट काटकर अतीक को मैदान में उतार दिया है। आपराधिक छवि के बाहुबली नेता अतीक पर बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment