Saturday 7 December 2013

अगले 24 घंटों में असर दिखाएगा मादी ...




चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम भाग में आए चक्रवाती तूफान को आज मादी नाम दिया गया। तूफान की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है और इससे कई इलाकों में भारी बीरिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवाती तूफान चेन्नई से 500 किलोमीटर और त्रिकोणमाली के पूर्वोत्तर से 370 किलोमीटर क्षेत्र में फैल चुका है। अगले 24 घंटों में यह और बढ़ेगा।


जानकारों के मुताबिक अगले 48 घंटों में यह चक्रवाती तूफान उत्तर की ओर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु के तटीय इलाकों और पुड्डुचेरी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। अगले 24 घंटों में चेन्नई शहर में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में वर्षा हो सकती है। इस तूफान के दौरान तेज हवाए चलेगी जिनकी रफ्तार 100 से 125 किलोमीटर के बीच हो सकती है।


मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, कुडडालोर, विल्लुपुरम, तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टनम, पुड्डुकोट्टई, रामानंतपुरम, तिरुनेलवेली, तुठुकुठी और कन्याकुमारी जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment