Friday 6 December 2013

बाजार में तेजी, 39 अंक चढ़कर सेंसेक्स ...




मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 38.72 अंकों की तेजी के साथ 20,996.53 पर और निफ्टी 18.80 अंकों की तेजी के साथ 6,259.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 2.07 अंकों की गिरावट के साथ 20,955.74 पर खुला और 38.72 अंकों या 0.18 फीसदी तेजी के साथ 20,996.53 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,049.84 के ऊपरी और 20,922.45 के निचले स्तर को छुआ।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.70 अंकों की गिरावट के साथ 6,234.40 पर खुला और 18.80 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 6,259.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,275.35 के ऊपरी और 6,230.75 के निचले स्तर को छुआ।


बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 31.25 अंकों की तेजी के साथ 6,388.98 पर और स्मॉलकैप 22.77 अंकों की तेजी के साथ 6,225.77 पर बंद हुआ।


समाचार लिखे जाने तक बीएसई के वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के मुताबिक बीएसई के 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बिजली (2.27 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.24 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.81 फीसदी), धातु (0.63 फीसदी) और बैंकिंग (0.49 फीसदी) मेंसर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर (0.06 फीसदी ) में गिरावट दर्ज की गई। वेबसाइट पर सिर्फ 12 सेक्टरों के ही विवरण उपलब्ध थे। सार्वजनिक कंपनियां सेक्टर के विवरण नहीं मिल पाए।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment