Thursday 9 October 2014

पाक में PPP की वेबसाइट हैक, लगा तिरंगा




इस्लामाबाद। कुछ हैकरों ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की वेबसाइट को हैक कर लिया है। और वेबसाइट पर तिरंगा झंडा लगा दिया है। ब्लैक ड्रैगन नाम के हैकर्स का एक ग्रुप ने खुद को भारतीय बताते हुए हैकिंग की जिम्मेदारी ली है। ब्लैक ड्रैगन का कहना है कि वो पीपीपी के को-चेयरमैन बिलावल भुट्टो के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगला था और कहा था कि पूरा कश्मीर भारत से लेकर रहेंगे।


बिलावल के इस बयान के विरोध में ब्लैक ड्रैगन के हैकरों ने पीपीपी की बेवसाइट ppp.org.pk को हैक कर लिया और उसके होमपेज को बदलकर वहां पर तिरंगा झंडा लगा दिया है। इसके अलावा बिलावल भुट्टो की जमकर खिल्ली भी उड़ाई है।


हैकर्स ने वेबसाइट पर बिलावल के लिए संदेश भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि बिना किसी हिंसा के मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान कभी कश्मीर को हासिल नहीं कर सकता। ये सच्चाई है और आपको इसे स्वीकार करना चाहिए।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment