Thursday 9 October 2014

चीन और पाक पर चुप क्यों है पीएम: राहुल




मेवात। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा के मेवात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम अहमदाबाद में चीन के राष्ट्रपति से साथ झूला झूलने में व्यस्त थे और चीनी सैनिकों ने चुमार में घुसपैठ कर दिया।


मोदी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


राहुल ने आगे कहा कि मोदी की कैसी विदेश निति है कि पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। आखिर मोदी चीन और पाकिस्तान के मसले पर चुप क्यों है। वो क्यों जवाब नहीं देते।


राहुल गांधी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने आगे कहा कि हम उद्योगपतियों की सरकार नहीं चलाते हम गरीबों की सरकार चलाते हैं। राहुल ने कहा कि हम मार्केटिंग की सरकार नहीं चलाते हैं। आने वाले समय में यहां सिर्फ उद्योगपतियों को ही फायदा मिलेगा। वहीं राहुल ने चौटाला पर भी जमकर बोला, उन्होंने कहा कि यहां पैसे लेकर नौजवानों को नौकरियां दी गईं।


बीजेपी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment