Thursday 9 October 2014

बोले राजनाथ, हमारे जवान दे रहे हैं ...




जम्मू। पाकिस्तानी फौज की फायरिंग आज आंठवें दिन भी जारी है। आज सुबह हुई फायरिंग में BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 5 जवान घायल हो गए हैं। इनके अलावा अरनिया सेक्टर में 3 आम नागरिक और सांबा में भी 2 लोगों के घायल होने की खबर है।


पाक फायरिंग पर बोले PM, सब ठीक हो जाएगा


सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के लगातार उल्लंघन पर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दी है सूत्रों के मुताबिक पीएम ने दो टूक संदेश दिया है कि दबाव में आए बिना पाक फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दें वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक को निर्देश दिया है कि सीमा पर माकूल कार्रवाई की जाए।


पाकिस्तान बंद करे सीजफायर का उल्लंघन: जेटली


सीजफायर उल्लंघन में अबतक 85 लोग घायल हो चुके हैं। गौरतलब है कि आज अंतराष्ट्रीय बार्डर पर फायरिंग का 8वां दिन है। बीती रात से पाक फौज ने 60 भारतीय पोस्टों को अपना निशाना बनाया। पिछले आठ दिनों में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment