Monday 6 October 2014

एक हफ्ते के बाद जेटली को एम्स से मिली ...




नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई है। जेटली 28 सितंबर को मधुमेह के इलाज के लिए एम्स में भर्ती हुए थे। जेटली को एम्स के कार्डियोथोरेसिक और न्यूरोसाइंसेज केंद्र में रखा गया था।


एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने बताया, कि उनकी हालत में सुधार हुआ है और उन्हें आज छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उन्हें नियमित जांच के लिए एम्स आना होगा। जेटली ने इससे पूर्व मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मधुमेह की रोकथाम के लिए इलाज करवाया था।


एम्स से छुट्टी मिलने के बावजूद जेटली के वाशिंगटन में 10 से 12 अक्टूबर तक होने वाली विश्व बैंक की बैठक में भाग लेना असंभव लग रहा है। इस दौरान उन्हें कई और बैठकों में शामिल होना था। जेटली को पिछले महीने एक निजी अस्पताल में वजन कम करने के उद्देश्य से ऑपरेशन किया गया था जिसकी वजह से वह सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment