Saturday 11 October 2014

हरियाणा को भ्रष्टाचार से मुक्त ...




सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सिरसा में एक रैली के दौरान हुड्डा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने जनता से आह्वान किया कि हरियाणा को गुंडाराज, भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से मुक्ता कराए।


बीजेपी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


मोदी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में परिवारवाद ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया। हरियाणा के जवानों और किसानों की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वो देश का गौरव हैं। मोदी ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने पर एक नया मॉडल तैयार करने की बात भी कही।


मोदी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


मोदी ने कहा कि जो विकास 15 साल में हरियाणा में नहीं हुआ, वह भाजपा की सरकार 5 साल में करेगी। कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार बहुत हो चुका। परिवारवालों ने घर भर लिए। दोस्त-रिश्तेदारों का घर भर दिया। अब हरियाणा को और लुटने नहीं दूंगा। मुझे हरियाणा के नौजवानों को रोजगार देना है। नौजवानों के लिए स्किल डिवेलपमेंट होना चाहिए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment