Friday 3 October 2014

कबड्डी: 7वीं बार भारतीय पुरुष टीम ने ...




नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल में भारत ने ईरान को हरा दिया। एशियन गेम्स में ये भारत का 11वां स्वर्ण पदक है। भारतीय टीम ने लगातार 7वीं बार एशियन गेम्स में अपनी बादशाहत कायम रखी है।


1990 में कबड्डी को एशियन गेम्स में शामिल किया गया था और उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। 1990 के बाद 7 एशियन गेम्स और कबड्डी में 7 गोल्ड मेडल। ये आंकड़े खुद ब खुद भारतीय कबड्डी टीम के दबदबे की कहानी कहते हैं। एशियन गेम्स के कबड्डी में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीमें बदलती रही हैं, लेकिन स्वर्ण पदक हमेशा भारत के पास रहा है। बीजिंग से लेकर बुसान तक और हीरोशिमा से बैंकॉक तक और दोहा, ग्वांगझो से लेकर अब इंचिओन तक हर जगह कबड्डी टीम ने तिरंगे को सबसे ऊंचा रखा है।


गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने सोंगदो ग्लोबल यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में ईरान को हराकर 17वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय महिलाओं ने ईरान को 31-21 से हराया।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment