Friday 3 October 2014

जेट एयरवेज के किराए में 50% तक की कमी!




नई दिल्ली। विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जेट एयरवेज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि यह पेशकश पांच दिनों के लिए है। दो अक्टूबर से छह अक्टूबर के दौरान इस योजना तहत बुक टिकट पर पांच नवंबर के बाद यात्रा की जा सकेगी।


जेट एयरवेज के अनुसार घरेलू उड़ान के लिए इकोनोमी क्लास में मूल किराए और ईंधन प्रभार में 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान में कम किराए और इकोनोमी क्लास के सिर्फ मूल किराए में 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट होगी।


यह पेशकश जेट एयरवेज के घरेलू और सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ ही इतेहाद एयरवेज के उड़ानों पर भी लागू होगी। कंपनी ने पिछले महीने नौ दिनों के लिए विशेष किराए की पेशकश की थी और पेशकश सिर्फ बेंगलूर आने जाने के लिए थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment