Monday, 1 September 2014

ICC रैकिंग में वनडे की नंबर 1 टीम बना भारत




दुबई। विश्व चैम्पियन भारत नंबर 1 एकदिवसीय टीम बन गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज इसकी घोषणा की है। रविवार को हरारे में जिम्बाब्वे के हाथों ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक हार के बाद भारतीय टीम को पहले स्थान पर पहुंचने का मौका मिला है।


भारत ने नॉटिंघम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के साथ ही टीमों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के 114 अंक थे। रविवार को हालांकि भारत को उस समय फायदा हुआ, जब जिम्बाब्वे ने 31 साल के अंतराल के बाद दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया।


इस हार के कारण ऑस्ट्रेलिया को रेटिंग में तीन अंक का नुकसान हुआ और वह 111 अंकों के साथ तालिका में चौथे क्रम पर पहुंच गया। दक्षिण अफ्रीका दूसरे और श्रीलंका तीसरे क्रम पर है। दक्षिण अफ्रीका के 113 अंक हैं जबकि श्रीलंका के 111 अंक हैं, लेकिन वह बहुत कम फासले से ऑस्ट्रेलिया से ऊपर तालिका में रखा गया है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment