Tuesday 9 September 2014

‘कोली को फांसी जैसी आसान मौत कम सजा’




मेरठ। देश के एकमात्र जल्लाद पवन कुमार का कहना है कि बहुचर्चित निठारी कांड के अिभयुक्त सुरेंद्र कोली को फांसी जैसी आसान मौत देना उसके जधन्य अपराधों के लिये बहुत कम सजा होगी। मेरठ के नामी जल्लाद परिवार की तीसरी पीढी के सदस्य पवन के हाथों दी जाने वाली यह पहली फांसी होगी, लेकिन इससे पूर्व वह अपने पिता और दादा के साथ फांसी दिये जाने का काफी अनुभव प्राप्त कर चुके हैं।


पवन इसके लिये काफी उत्सुक हैं और गौरवांवित अनुभव करने के साथ ही बेसब्री से उस पल की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब वह अभियुक्त को फांसी के फंदे पर झूलने के लिये लिवर को दबा देंगे।


पवन जल्लाद ने बताया कि फांसी के फंदे पर झूल जाने के बाद मात्र दो मिनट में ही शरीर से प्राण निकल जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोली पर जिस तरह कम आयु लड़कियों से दुषक्रम के बाद उन्हें तड़पा-तड़पा कर मार डालने के आरोप सिद्ध हुए हैं, वह इतनी आसान मौत का हकदार नहीं होना चाहिए था, लेकिन देश का संविधान और कानून सिर्फ इसी की अनुमति देता है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment