Monday 8 September 2014

कोल ब्लॉक बचाने की मंशा नहीं: पीयूष




नई दिल्ली। सरकार ने साफ कर दिया है कि उसकी मंशा किसी भी कोल ब्लॉक को बचाने की नहीं है। CNBC आवाज़ के संपादक संजय पुगलिया के साथ खास मुलाकात में बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सवाल के जवाब में सरकार ने बताया है कि 40 कोल ब्लॉक में उत्पादन शुरू हो गया है।


गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो फैसला लेगा उसका पालन होगा। साथ ही पीयूष गोयल ने साफ किया कि देश में जारी बिजली संकट खत्म करने के लिए सरकार कोल इंडिया का लगातार रिव्यू कर रही है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment