Friday, 12 September 2014

जेएनयूः वोटिंग खत्म, अब जीत के दावे ...




नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। मतगणना देर रात से ही शुरू होगी और परिणाम सोमवार की सुबह तक आने की बात कही गई है, लेकिन वोटिंग के बाद अलग-अलग संगठन अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और उसके प्रति आश्वस्त भी दिख रहे हैं।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री आशीष सेनराम चौहान ने कहा कि इस बार परिषद कार्यकर्ताओं ने चुनावों में काफी मेहनत की है। उनकी सीट बढ़ने की पूरी संभावना है। दूसरी ओर आईसा से जुड़े प्राध्यापक बृजेश यादव ने कहा कि जेएनयू में छात्र राजनीति को व्यापक फलक पर देखा जाता है। उन्होंने आईसा की जीत का भरोसा जताया।


फोटोः जेएनयू छात्रसंघ चुनावों के रंग


इस बार अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए पांच-पांच उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। जेएनयू में सेंट्रल पैनल में 22 उम्मीदवार हैं। मतदान के लिए कैंपस में कुल 4 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इनमें स्कूल ऑफ सोशल साइंस और स्कूल ऑफ लैंग्वेज के दो-दो भवन शामिल थे।


मतदान के दिन यूनीवर्सिटी कैंपस में मेले जैसा माहौल था। आईसा, एसएफआई, एआईएसएफ, एनएसयूआई, एबीवीपी सभी छात्र संगठन अंतिम समय तक छात्र मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते नजर आए। जेएनयू में वामपंथी पार्टियों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है जिसमें आईसा और एसएफआई शामिल हैं। चुनावों में इस बार मतदान के लिए नोटा का ऑप्शन भी दिया गया। पहली बार जेएनयू ने अपने नामांकन पत्र में तीसरे लिंग के लिए भी स्थान दिया था।


वोटिंग के लिए इस बार डिजिटल वोटिंग सिस्टम लागू किया गया। छात्रसंघ चुनावों से दो दिन पहले बुधवार रात को जेएनयू में कुछ छात्रों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाने पर विरोधियों पर पेपर स्प्रे डाल दिया था, जिससे विवाद हो गया था।


जेएनयू में हमेशा वामपंथी छात्र संगठनों का दबदबा रहा है। बीते साल आईसा ने सभी चार पदों पर जीत हासिल की थी। इस बार जेएनएसयू के दो पदाधिकारियों ने यौन उत्पीड़न के केस में जांच होने के बाद इस्तीफा दे दिया था। दोनों ही आईसा से जुड़े हुए थे। इस बात से आईसा को नुकसान होने की बात कही जा रही है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment