नई दिल्ली। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसका अपना आशियाना हो, बिल्डर भी लोगों की जेब को ध्यान में रखकर घरों का निर्माण करते हैं। लेकिन ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है जो सिर्फ मुस्लिमों के लिए है। गुलिस्तान गोल्फ व्यू हाइट्स नाम का ये प्रोजेक्ट आदर्श ग्रुप लेकर आया है। बिल्डर की मानें तो उसकी कोशिश मुस्लिमों को बेस्ट क्लास घर देने की है। लेकिन जिस तरह से ये प्रोजेक्ट एक खास समुदाय के लिए बनाया जा रहा है, उसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।
दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा प्रोजेक्ट भी है जो सिर्फ और सिर्फ एक खास समुदाय के लिए ही है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सिर्फ मुसलमानों के लिए फ्लैट हैं। बिल्डर आदर्श ग्रुप ग्रेटर नोएडा की स्पोर्ट्स सिटी में केवल मुस्लिमों के लिए एक प्रोजेक्ट लेकर आया है। इस प्रोजेक्ट का नाम गुलिस्तान गोल्फ व्यू हाइट्स है। 3.5 एकड़ जमीन पर फैले इस प्रोजेक्ट पर निर्माण इसी महीने के अंत में शुरू होगा।
इस खास प्रोजेक्ट में एक मस्जिद और मदरसा भी बनाया जाएगा। इस अपार्टमेंट में किबला दिशा का खास ध्यान रखा गया है। दरअसल, मुस्लिम लोग किबला दिशा में ही चेहरा रखकर नमाज अदा करते हैं। गुलिस्तानन अपार्टमेंट में कुल 368 फ्लैट होंगे। जिसकी कीमत 2,500 से 3,750 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट रखी गई है।
अखबार के मुताबिक आदर्श ग्रुप के मालिक और सीईओ सलीम जाफर ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए वो मुस्लिमों को भी बेस्ट क्लास का घर देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो इस मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। मामला सामने आने के बाद बिल्डर अब बात करने से बच रहे हैं।
ये प्रोजेक्ट भले ही पूरी तरह से बिजनेस के नजरिए से हो, लेकिन इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। सवाल ये कि क्या एक खास तरह की बस्ती बनाने की कोशिश हो रही है। क्या यह देश के संविधान के स्वभाव के खिलाफ नहीं? जो कि धर्म, जाति, नस्ल, लिंग और भाषा के आधार पर भेदभाव करने की इजाजत नहीं देता।
क्या इससे समाज में भेदभाव नहीं बढ़ेगा। इसी पर चर्चा के लिए आईबीएन7 के साथ खास मेहमान जुड़े हैं स्टूडियो में हैं सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला, हिंदुस्तान टाइम्स के पॉलिटिकल एडिटर विनोद शर्मा, दिल्ली से आईबीएन7 के साथ हैं जाने-माने समाजशास्त्री इम्तियाज अहमद, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, संघ विचारक राकेश सिन्हा और एनसीपी नेता माजिद मेमन। (वीडियो देखें)
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment