नई दिल्ली। साईं को भगवान न मानने के धर्मसंसद के फैसले और उनकी मूर्तियों को मंदिरों से हटाए जाने के ऐलान का असर दिखने लगा है। साईं की प्रतिमा को मंदिरों से हटाया जाने लगा है। इसे लेकर साईं भक्त बेहद गुस्से में हैं।
इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आईबीएन7 के साथ स्टूडियो में मौजूद हैं संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि, दिल्ली साईं मंदिर के ट्रस्टी हरीश अबरोल, शंकराचार्य समर्थक एच एस रावत, मुंबई से कथावाचक साधिका सोनिया दीदी, साईं भक्त और पूर्व अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर और इनके अलावा तिरुवनंतपुरम से हमारे साथ जुड़ रहे हैं दर्शन शोधकर्ता राहुल ईश्वर।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment