Saturday, 6 September 2014

..तो धोनी के पांचवें बॉलर के प्लान ...




नई दिल्ली। विदेश में लगातार आलोचना झेल रहे सुरेश रैना का इंग्लैंड में नया रूप सामने आया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे पर खरे उतरते हुए रैना ने न सिर्फ बल्लेबाजी में जौहर दिखाया बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अपनी उपयोगिता साबित की। ऐसे में धोनी के वर्ल्ड कप प्लान में रैना बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।


क्या विदेशी जमीं पर टीम इंडिया की 5वें गेंदबाज की गुत्थी सुलझ गई। क्या सुरेश रैना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पांचवें गेंदबाज के प्लान में फिट हो गई। इंग्लैंड में सुरेश रैना की घूमती गेंदों के बाद ये बहस एक बार फिर से शुरू हो गई। रैना ने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंदबाजी की।


रैना ने 4 वनडे मैचों में 29.25 की औसत से 4 विकेट झटके और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट रहा 4.68 का। दरअसल बल्लेबाजी टीम इंडिया की ताकत रही है और इसी के चलते धोनी वनडे में 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरने के जोखिम से हमेशा बचने की कोशिश करते हैं। ऐसे में धोनी को ऐसे विकल्प की लगातार जरूरत होती है जो पांचवें गेंदबाज के कोटे के पूरे नहीं तो कुछ सफल ओवर जरूर कर सके।


भारतीय पिचों पर तो पार्ट टाइम स्पिनर ये भूमिका बखूमी निभा लेते हैं, लेकिन विदेश में हमेशा संकट रहता है। ऐसे में रैना की गेंदबाजी फॉर्म टीम के लिए शुभ संकेत है। वैसे 196 वनडे खेल चुके रैना ने अपने वनडे करियर में 47.73 की औसत से 30 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट रहा करीब 5 का (5.03) रहा है।


सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं फील्डिंग भी रैना को वनडे का स्पेशलिस्ट बनाती है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रैना ने कुछ बेहतरीन कैच के साथ रन आउट भी किए। 27 साल के रैना की यही फुर्ती उन्हें धोनी के बड़े प्लान में फिट करती नजर आ रही है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment