Monday, 1 September 2014

अमित शाह केरल दौरे पर,BJP को करेंगे ...




नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमिते शाह इस समय दो दिन के केरल दौरे पर हैं। केरल में पार्टी में ऊर्जा भरने के साथ ही सूबे की राजनीतिक नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे। केरल में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए वो बीजेपी कार्यकर्ता से चर्चा करेंगे। आज शाह ने मशहूर पद्‌मनाभस्वामी मंदिर में पूजा और अर्चना की। बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह का ये पहला केरल दौरा है।


गौरतलब है कि अमित शाह का केरल दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वो पार्टी को केरल में मजबूत बनाने के लिए नेताओं से मुलाकात करेंगे। दक्षिण में बीजेपी को मजबूत बनाने पर वो चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत पहले से ही केरल में हैं और लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में है। जानकारों की मानें तो बीजेपी ने पिछले सालों में राज्य में अपनी सदस्यता और आधार बढ़ाया है। लेकिन गंठबंधन के रूप में छोटे दलों को आकर्षित करने में वह कठिनाई का सामना कर रही है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment