बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 10 ओवर में 25 रन देकर मेजबान टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने दो तो शमी अहमद ने एक विकेट लिया। ऑएन मॉर्गन(00) और जोए रूट (4) क्रीज पर हैं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओर से पहले भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दोनों सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स(6) और एलिस्टर कुक(9) को चलता कर दिया। इसके बाद शमी अहमद ने गैरी बैलेंस(7) को अजिंक्य रहाणे केहाथों लपकवाया। इस मैच के लिए धवल कुलकर्णी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच है। वह मोहित शर्मा का स्थान लेंगे।
वहीं इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। चोटिल इयान बेल के स्थान पर गैरी बैलेंस को मौका मिला है। वहीं, बेन स्टेक्स की जगह मोइन अली लेंगे। जेम्स ट्रेडवेल की जगह हैरी गर्ने को टीम में शामिल किया गया है।
पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। भारत नॉटिंघम में खेला गया तीसरा मुकाबला छह विकेट से जीतने में कामयाब रहा था जबकि कार्डिफ में हुआ दूसरा मैच टीम इंडिया ने 133 रनों से जीता। इससे पहले सीरीज का पहला मैच ब्रिस्टल में भारी वर्षा के कारण रद्द करना पड़ा था।
भारत अगर यह मैच जीतता है तो जहां वह सीरीज जीतने में कामयाब होगा वहीं महेंद्र सिंह धोनी भारत के सफलतम कप्तानों में शामिल हो जाएंगे। नॉटिंघम में मिली जीत के बाद ही धोनी ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की बराबरी कर ली थी। अजहरूद्दीन की कप्तानी में भारत ने 174 एकदिवसीय मैच खेले और सबसे ज्यादा 90 जीत हासिल की। धोनी ने अपनी कप्तानी के 161वें मैच के बाद ही इसकी बराबरी कर ली।
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, धवल कुलकर्णी।
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, गैरी बैलेंस, जोए रूट, इयान मॉर्गन, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, जेम्स एंडरसन।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment