नई दिल्ली। टीम इंडिया भले ही आज इंग्लैंड दौरे का अंत इकलौते टी-20 मुकाबले से करने से जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे कम मुकाबले खेलने वाली टीम है। भारत से कम टी-20 सिर्फ जिम्बाव्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों ने ही खेले हैं।
2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत तो आपको याद ही होगी। युवराज सिंह के इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के तो याद ही होंगे। लेकिन इसके बाद अगर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में आपसे कोई यादगार पल पूछा जाए तो आप सोच में पड़ जाएंगे और ऐसा होना भी लाजमी है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कहानी थोड़ी अलग है।
2006 से 2014 तक भारत ने कुल 50 टी-20 मैच खेले हैं। जो कि बांग्लादेश और जिम्बावे से ही ज्यादा है। वहीं इंग्लैंड ने 2005 से 2014 तक 73 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जबकि सबसे ज्यादा 82 टी-20 मैच खेलने का अनुभव पाकिस्तान के पास है।
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलने का अनुभव सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के पास है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के पास कई धुरंधर है, जो इस लीग में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाते रहते है। वहीं टी-20 इंटरनेशनल मुकताबल में रन बनाने के मामले में भारत की तरफ से युवराज सिंह और गौतम गंभीर के बाद सुरेश रैना और विराट कोहली का नाम आता है।
युवराज सिंह ने 40 मैच में 144.69 स्ट्राइक रेट से 8 हॉफ सेंचुरी के साथ 968 रन बनाए है। तो गौतम गंभीर ने 37 मैच में 119.02 की स्ट्राइक रेट से 932 रन इस दौरान गंभीर ने 7 अर्धशतक भी जड़ा है। जबकि रैना ने 43 मैच में 135.78 की औसत से 922 रन बनाए है और भारत की तरफ से क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में रैना शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज है।
वहीं कोहली ने 27 मैच में 129.98 स्ट्राइक रेट से 8 अर्धशतकिय पारी के दम पर 906 रन बनाए है। यानी रैना और कोहली के पास युवराज का रिकॉर्ड तोड़कर टी-20 के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है। इंग्लैंड में इस एकलौते टी-20 मैच के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चैंपियंस लीग टी-20 में में अपना दमखम दिखाएंगे। लेकिन भारतीय खेल प्रमियों को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया वनडे सीरीज के बाद टी-20 के एकलौते मैच में जीत हासिल कर वतन लौटे।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment