देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में जुआलगढ़ के पास आज दोपहर यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। टिहरी के पुलिस अधीक्षक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि हरिद्वार से कर्णप्रयाग जा रही इस बस के चालक ने यहां के जुआलगढ़ पुलिया के पास नियंत्रण खो दिया जिससे बस एक खाई में गिर गई।
दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस बस में 33 लोग सवार थे। बचाव अभियान अब खत्म हो गया है और घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment