नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एनडीए सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में कुछ ऐसे फैसले किए हैं जिनसे लोगों में विश्वास पैदा हुआ है और उनके नजरिए में बदलाव आया है। जावड़ेकर ने आज अपने प्रभार वाले वन एवं पर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के 100 दिन के कामकाज का ब्योरा देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सरकार को वैसे तो पांच साल का जनादेश मिला है। लेकिन पहले तीन महीनों में हमने निर्णय लेकर तीन ऐसे बड़े कदम उठाए हैं, जिनसे देश और दुनिया में भारत सरकार के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के शासन में निर्णय नहीं लिए जा रहे थे, जिससे देश में निराशा का माहौल बन गया था। एनडीए सरकार ने कई रूके हुए बड़े निर्णय लिए हैं, जिससे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बहाल हुआ है। दूसरा जनहित के लिए ऐसी योजना शुरू की हैं और छोटे-छोटे फैसले किए हैं, जिनसे आम आदमी का जीवन सरल सुगम और सुविधाजनक बना है। प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रमाण पत्रों और हलफनामे का स्व सत्यापन ऐसे ही कदम हैं।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment