नई दिल्ली। बलात्कार के आरोप में फंसे डीआईजी सुनिल परास्कर के मामले में सेंशन कोर्ट अंतरीम राहत के मसले पर फैसला सुना सकती है। इस मामले में सभी पक्षों की बहस खत्म हो चुकी है। बचाव पक्ष के वकील ने बहस के लिए कुछ और समय मांगा था। लेकिन पिछली तारीख में कोर्ट ने साफ कह दिया था कि इस मामले में समय ज्यादा बीत चुका है, इसलिए बचाव पक्ष को सिर्फ एक घंटा और दिया जाएगा बहस के लिए।
उसके बाद कोर्ट अंतरिम राहत पर अपना फैसला सुना सकती है। बता दें कि मुंबई की एक मॉडल ने डीआईजी सुनिल परास्कर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। इस मामले में काफी आरोप और प्रत्यारोप का दौर चला। पीड़ित के पहले वकील ने खुलासा किया था की मॉडल ने पब्लिसिटी पाने के लिए डीआईजी पारस्कर पर इस तरह का आरोप लगाया है तो वही दूसरी तरफ पीड़ित का कहना है की इस मामले को दबाने के लिए उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment