Friday, 22 August 2014

दिल्ली में मिलेगा घर, DDA की हाउसिंग ...




नई दिल्ली। दिल्ली में अपना आशियाना तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है कि डीडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है। इस स्कीम के तहत 25 हजार 34 फ्लैट रहेंगे। फॉर्म भरने के लिए 1 सितंबर से 9 अक्टूबर की समय सीमा तय की गई है। उपराज्यपाल और डीडीए के अध्यक्ष नजीब जंग की अध्यक्षता में हुई डीडीए बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए।


ये फ्लैट नरेला, द्वारका, रोहिणी के हैं वहीं जसोला, वसंत विहार में पुराने फ्लैट हैं। जिसे डीडीए मरम्मत के बाद देगा। इन फ्लैट्स में 811, पुराने फ्लैट्स हैं जो अलग-अलग लोकेशन के हैं। 890 एमआईजी फ्लैट् भी मौजूद हैं। वहीं 700 फ्लैट EWS ग्रुप के हैं। EWS श्रेणी में आवेदन करने वाले को 1.5 लाख रुपए सालाना का आय प्रमाण पत्र देना होगा।


डीडीए के प्रस्ताव के मुताबिक योजना में कुल 25,034 फ्लैट होंगे, इसमें 2920 फ्लैट-सिरसपुर, 2360 फ्लैट द्वारका, 6422 फ्लैट नरेला, 10,875 फ्लैट रोहिणी और 50 फ्लैट रोहिणी के ही सेक्टर-4 में हैं। सिरसपुर, और रोहिणी में फ्लैटों का निर्माण कार्य चल रहा है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment